ओलंपियन मैरीकॉम के घर चोरी के आरोपी तीन नाबालिग गिरफ्तार
छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम के सेक्टर 46 स्थित घर से चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया...
Advertisement
छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मैरीकॉम के सेक्टर 46 स्थित घर से चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात में इनके तीन और साथी शामिल थे, जिनकी तलाश अभी जारी है।पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मैरीकॉम के घर से दो ब्रांडेड घड़ियां, एक एलईडी टीवी, दो लगेज और अन्य कीमती सामान चोरी किया था। चोरी की साजिश से पहले चोरों ने घर की 4 बार रेकी की थी। 24 सितंबर को रात लगभग एक बजे नाबालिग चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और कीमती सामान चुरा लिया।
इस घटना का पता पड़ोसियों ने 26 सितंबर को सीसीटीवी फुटेज देखकर लगाया और तुरंत मैरीकॉम व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सेक्टर 46 थाना और एनआईटी क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
Advertisement
इस चोरी की घटना से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और नागरिकों की सतर्कता पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें। तीन नाबालिगों की गिरफ्तारी के बाद भी बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदातों को रोका जा सके।
Advertisement