मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, पोस्टर्माटम के बाद दफनाया

राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सराय गांव की 3 बच्चियों की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत होने पर बृहस्पतिवार को पोस्टर्माटम के बाद गांव में स्थित कब्रिस्तान में उनको दफनाया गया। होडल उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले सराय...
Advertisement
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सराय गांव की 3 बच्चियों की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत होने पर बृहस्पतिवार को पोस्टर्माटम के बाद गांव में स्थित कब्रिस्तान में उनको दफनाया गया। होडल उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले सराय गांव निवासी शाहिद की दो बेटियां अंशिका (7 वर्ष),सोफिया(6 साल) अपनी चचेरी बहन असफला(6 वर्ष) के साथ खेतों में बकरियां चराने गईं थीं।

वह खेतों में ईंट-भट्टे के लिए खोदी गई मिटटी के कारण हुए गहरे गड्ढे में नहाने के लिए गईं तो उसमेें डूब जाने से उनकी मौत हो गई। शाम को उनके घर पर नहीं पहुंचने पर घरवालों ने जब उनको तलाशा तो तीनों के शव गड्ढे में ऊपर तैरते मिले। मुंडक़टी पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके बृहस्पतिवार को तीनों बच्चियों के शवों का पलवल के सरकारी अस्पताल में पोस्टर्माटम कराकर परिजनाें को सौंप दिया।

Advertisement

सराय गांव के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाख किया गया। गांव में आज तीनों के शव एक साथ पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया। गांववासियों की मांग थी कि खेतों में ईंट भटटा मालिक द्वारा खेादे गए गड्ढे के कारण हुई मृत्यु पर भटटा मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके कारवाई अमल में ला कर मारे गए मासूम बच्चियों के परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाए।

साथ ही खेतों में ईंट भट्टों के लिए खोदे जाने वाली मिट्टी के लिए किसी प्रकार के मापदंड हरियाणा सरकार द्वारा निधारित किए जाएं, ताकि ईंट भटटा मालिकों के द्वारा खोदे जाने वाले गहरे गडढों के कारण उनमें बरसात का पानी भर जाने से इस प्रकार से हादसों में मासूम बच्चों को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़े।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News