नशे के आदी तीन लोगों को डी एडिक्शन सेंटर में कराया भर्ती
जिला पुलिस की नशा मुक्त टीम ने वीरवार को निरीक्षक रामपाल के नेतृत्व में गांव रानौली में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांवों को नशा मुक्त करने और लोगों को नशे से दूर रखने को लेकर विचार-विमर्श किया। नशामुक्ति टीम...
Advertisement
जिला पुलिस की नशा मुक्त टीम ने वीरवार को निरीक्षक रामपाल के नेतृत्व में गांव रानौली में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांवों को नशा मुक्त करने और लोगों को नशे से दूर रखने को लेकर विचार-विमर्श किया। नशामुक्ति टीम ने बृहस्पतिवार को नशे के आदी 3 व्यक्तियो की पहचान कर काउंसलिंग के बाद उन्हें डी एडिक्शन सेंटर में भर्ती करवाया है। टीम द्वारा अब तक नशे से पीडि़त 67 लोगों की पहचान की गई है और 15 का इलाज करवाया गया है। निरीक्षक रामपाल ने बताया कि पुलिस और आमजन अगर आपस में तालमेल के साथ कार्य करें तो नशे जैसी बुराई पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। पुलिस के इस अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं वहीं पर अनेक युवकों ने नशा छोड़ने की पहल भी की है।
Advertisement
Advertisement