बाइक सवार तीन बदमाशों ने की रेस्टोरेंट कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
सरपंच सहित तीन नामजद, एक गिरफ्तार
राजस्थान से आकर रेवाड़ी के एक गांव के रेस्टोरेंट में नौकरी कर रहे युवक की बाइक पर आये तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया और शेष की धरपकड़ तेज कर दी है। आरोपियों में एक सरपंच सहित तीन आरोपियों को नामजद किया गया है।
डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सदर थाना पुलिस को बीती रात जिला के गांव काकोड़िया स्थित एक रेस्टोरेंट के पास युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। रेस्टोरेंट मालिक विजय पाल ने हत्या का केस दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके रेस्टोरेंट पर जिला अलवर राजस्थान का 35 वर्षीय महेश गुर्जर 20 दिन पूर्व ही नौकरी पर लगा था। मंगलवार रात को बाइक पर तीन लोग आये, जिनकी पहचान गांव डाबड़ी के सरपंच मेहर चंद, काकोड़िया के तेजपाल व गोकलगढ़ के अशोक उर्फ बड्डू के रूप में हुई। विजय पाल ने कहा कि इन तीनों ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़े महेश के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। वह बीच-बचाव करने के लिए गया तो अशोक उर्फ बड्डू ने पिस्तौल निकालकर महेश की छाती में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर तीनों बाइक पर फरार हो गए। महेश की मौके पर ही मौत हो गई।
डीएसनी जोगेन्द्र शर्मा ने कहा कि हत्या का केस दर्ज करते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। चंद घंटों में ही एक आरोपी अशोक उर्फ बड्डू को रेवाड़ी के बाईपास स्थित रेलवे डबल फाटक के पास से काबू कर लिया।

