Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सैक्स रैकेट में फंसाने की धमकी देकर ठगी, तीन गिरफ्तार

सैक्स रैकेट के झूठे केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर 1.82 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेहतपुर निवासी पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 8 जुलाई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सैक्स रैकेट के झूठे केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर 1.82 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सेहतपुर निवासी पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 8 जुलाई को एक कॉल आया, जिसमें उसे बताया गया कि उसके खिलाफ सैक्स रैकेट से जुड़ा केस दर्ज है।

Advertisement

बदनामी और गिरफ्तारी के डर से उसने आरोपियों द्वारा बताए खातों में 1,82,475 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में बार-बार पैसों की मांग होने पर उसे ठगी का एहसास हुआ।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा से प्रकाश, असलम खान और मनमोहन सिंह को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि प्रकाश व मनमोहन ने अपने खातों में क्रमशः 30,000 और 25,500 रुपये मंगवाए थे, जबकि असलम ने प्रकाश का खाता ठगों को उपलब्ध कराया था। प्रकाश ई-मित्र सेंटर चलाता है, असलम ऑटो चालक है और मनमोहन कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है।

Advertisement
×