पेट्रोल पम्प लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार
महेंद्रगढ़, 8 जुलाई (हप्र)
दुलोठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूट करने और गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायर करने व लूट की कोशिश करने के मामले में कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विनित निवासी पाना लाखयान/होली चौक बादली हाल आबाद पचेरी कलां जिला झुन्झूनू और कर्मवीर निवासी बलाहा खूर्द/नांगलिया नारनौल के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपियों ने 29 जून को राजस्थान के थाना पचेरी क्षेत्र से गाड़ी लूटी। इसके बाद नारनौल के गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायर कर लूट करने की कोशिश की थी। बाद में आरोपियों ने दुलौठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। डीएसपी दिनेश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि तीन आरोपियों को करनाल से शामली रोड (यूपी) पर गिरफ्तार कर लिया है। इनसे वारदातों में प्रयोग की गई लूट की गाड़ी बरामद की है। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।