10 वर्षीय लड़की का अपहरण करने के तीन आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार
गुरुग्राम, 15 मई (हप्र)
सोहना से किडनैप 10 वर्षीय नाबािलग को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 3 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही घटना के 10 घंटे के भीतर अपहरण के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि लड़की से शादी की नीयत से अपहरण किया गया था।
जानकारी अनुसार बुधवार को एक व्यक्ति ने थाना सदर सोहना में शिकायत दी कि उसकी 10 साल की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसकी शिकायत पर थाना सदर सोहना में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। आरोपियों की धरपकड़ और लडक़ी की तलाश के लिए पुलिस ने सक्रियता से काम किया।
इस मामले में अपहरण के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने दिल्ली के बदरपुर से लडक़ी को बरामद कर लिया। गुरुवार को इस केस में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अपहरण की घटना के 10 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।
आरोपियों की पहचान गगन व संदीप निवासी बदरपुर दिल्ली, जाहिदा निवासी गांव किरणकी सोहना जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपी गगन लडक़ी की धूमधाम से शादी कराने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। आरोपी अपने छोटे भाई के साथ उसकी शादी करवाना चाहता था।