ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

10 वर्षीय लड़की का अपहरण करने के तीन आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार

छोटे भाई से शादी कराने की नीयत से किया था नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने तीन घंटे में छुड़ाई लड़की
Advertisement

गुरुग्राम, 15 मई (हप्र)

सोहना से किडनैप 10 वर्षीय नाबािलग को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 3 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही घटना के 10 घंटे के भीतर अपहरण के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि लड़की से शादी की नीयत से अपहरण किया गया था।

Advertisement

जानकारी अनुसार बुधवार को एक व्यक्ति ने थाना सदर सोहना में शिकायत दी कि उसकी 10 साल की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसकी शिकायत पर थाना सदर सोहना में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। आरोपियों की धरपकड़ और लडक़ी की तलाश के लिए पुलिस ने सक्रियता से काम किया।

इस मामले में अपहरण के तीन घंटे के भीतर पुलिस ने दिल्ली के बदरपुर से लडक़ी को बरामद कर लिया। गुरुवार को इस केस में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अपहरण की घटना के 10 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

आरोपियों की पहचान गगन व संदीप निवासी बदरपुर दिल्ली, जाहिदा निवासी गांव किरणकी सोहना जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपी गगन लडक़ी की धूमधाम से शादी कराने की बात कहकर अपने साथ ले गया था। आरोपी अपने छोटे भाई के साथ उसकी शादी करवाना चाहता था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news