वेटलिफ्टर रोहित धनखड़ केस में तीन आरोपी बेंगलुरु से दबोचे
पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित 27 नवंबर को भिवानी के गांव रिवाड़ीखेड़ा में अपने दोस्त जतिन के परिवार की शादी में कन्यादान डालने आया था। शादी के दौरान वरमाला कार्यक्रम के समय सेल्फी लेने को लेकर कुछ बारातियों से उसकी कहासुनी हो गई। यह विवाद उस समय हिंसक रूप ले गया, जब शादी से लौटते समय रेलवे लाइन के पास आरोपियों ने रोहित की गाड़ी को घेर लिया और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
मां की शिकायत पर केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शादी की वीडियोग्राफी, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तिगड़ाना निवासी वरुण, तरुण और दीपक की पहचान की गई। मृतक की मां सरोज की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया और अंततः बेंगलुरु से उन्हें पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि रोहित एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी था और इस घटना ने खेल जगत को गहरी क्षति पहुंचाई है।
