मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वेटलिफ्टर रोहित धनखड़ केस में तीन आरोपी बेंगलुरु से दबोचे

तकनीकी साक्ष्यों से खुली हत्या की परतें
वेटलिफ्टर रोहित धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी पुलिस की हिरासत में। -हप्र
Advertisement
रोहतक निवासी वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में भिवानी पुलिस ने सुनियोजित जांच और तकनीकी निगरानी के जरिए अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के अनुसार आरोपी वारदात के बाद फरार थे और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे।

पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित 27 नवंबर को भिवानी के गांव रिवाड़ीखेड़ा में अपने दोस्त जतिन के परिवार की शादी में कन्यादान डालने आया था। शादी के दौरान वरमाला कार्यक्रम के समय सेल्फी लेने को लेकर कुछ बारातियों से उसकी कहासुनी हो गई। यह विवाद उस समय हिंसक रूप ले गया, जब शादी से लौटते समय रेलवे लाइन के पास आरोपियों ने रोहित की गाड़ी को घेर लिया और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

Advertisement

मां की शिकायत पर केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शादी की वीडियोग्राफी, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तिगड़ाना निवासी वरुण, तरुण और दीपक की पहचान की गई। मृतक की मां सरोज की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया और अंततः बेंगलुरु से उन्हें पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि रोहित एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी था और इस घटना ने खेल जगत को गहरी क्षति पहुंचाई है।

 

 

 

Advertisement
Show comments