सफीदों, 27 जून (निस)
सफीदों की पिल्लूखेड़ा पुलिस ने उपमंडल के गांव भिड़ताना के रणधीर सिंह की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में आज पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में भिड़ताना गांव का राजेश उर्फ भालू, देवरड गांव का राहुल व जुलाना का मोहित हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गांव भिड़ताना में झगड़ा हुआ है जिसके घायल जींद सिविल अस्पताल में गए हैं। अस्पताल में गए तो वहां रणधीर नाम के व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। मौके पर शिवकुमार नाम का व्यक्ति मिला जिसने बताया कि उसके ताऊ रणधीर का झगड़ा गांव के जयभगवान के साथ हुआ था।
उसके बाद उसका ताऊ रणधीर, उसका बेटा अनिल व परिवार के लोग घर में सो रहे थे कि आधी रात के करीब दीवार फांदकर कई लड़के घर में घुसे जिन्होंने दरवाजा तोड़कर लाठी, बिन्डे व गंडास के साथ हमला कर दिया। उसने आरोपी 10-12 बताए जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। इस हमले में रणबीर को भी चोट आई। अनिल ने भाग कर जान बचाई। जबकि रणधीर को इतनी चोटें लगी कि उसकी मौत हो गई। शिकायत पक्ष के बयान पर पुलिस ने नरेश व राजेश तथा अन्य के खिलाफ पिल्लूखेड़ा थाना में आपराधिक मामला दर्ज किया था।