मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी मामले में तीन आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार

फरीदाबाद, 26 फरवरी (हप्र) थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना सेंट्रल में हरि नगर, नहर पार...
Advertisement

फरीदाबाद, 26 फरवरी (हप्र)

थाना साइबर सेंट्रल की पुलिस टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

साइबर थाना सेंट्रल में हरि नगर, नहर पार फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 5 फरवरी को क्रेडिट कार्ड से 17985.56 रुपये ठग लिए। शिकायत में बताया गया कि उसके पास एक ठग का फोन आया और ठग ने शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही। ठग ने वीडियो कॉल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की डिटेल ले ली। साइबर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रियांशु मिश्रा निवासी गाजियाबाद, देवराज भाटी निवासी गाजियाबाद व विक्रान्त निवासी गाजियाबाद को वाराणसी से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रियांशु कॉलर का काम करता है तथा अन्य दोनों आरोपी देवराज व विक्रांत, मोबाइल फोन, डाटा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम करते हैं।

आरोपी लोगों से फोन पर बात करके उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड की डिटेल व ओटीपी प्राप्त करके ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।

कस्टम अधिकारी बन की 1.10 लाख की धोखाधड़ी, दो काबू

एनआईटी फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कस्टम अधिकारी बनकर उसके नाम पर विदेश में गैर कानूनी सामान जाने के नाम पर 1,10000 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने दो आरोपियों को बीकानेर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रोहित गौड़ व मनीष जांगू के रूप में हुई है। 4 अक्तूबर, 2024 को एनआईटी निवासी एक व्यक्ति की शिकायत प्राप्त हुई जिसमें उसने बताया कि 3 अक्तूबर को शिकायतकर्ता के पास कस्टम डिपार्टमेंट का कॉल आया, ठग ने बताया कि कुछ गैर कानूनी सामान देश के बाहर जा रहा हैै। अगर यह सामान शिकायतकर्ता ने नहीं भेजा तो वह मुंबई कस्टम विभाग में आकर अपनी शिकायत करें वरना उसके खिलाफ पुलिस शिकायत की जाएगी। उन्होंने शिकायतकर्ता को अरेस्ट का डर दिखाकर 1,10,000 रु की ठगी की।

Advertisement