मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी काबू, एक को लगी गोली

हथियार के बल पर लूट की फिराक में खड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में काबू किया है। अपराध शाखा सेक्टर-17 की ओर से यह कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि घटनास्थल से...
Advertisement

हथियार के बल पर लूट की फिराक में खड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में काबू किया है। अपराध शाखा सेक्टर-17 की ओर से यह कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि घटनास्थल से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, पांच खोल कारतूस (3 खोल आरोपियों के व 2 पुलिस टीम के) तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-17 की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि गांव वजीरपुर में रेलवे अंडरपास के नजदीक तीन व्यक्ति हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट की फिराक में खड़े हैं। अपराध शाखा सेक्टर-17 के इंचार्ज उप-निरीक्षक सुमित कुमार की पुलिस टीम ने इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की। सूचना में बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस टीम को आने का अंदेशा होने पर तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा जब उन्हें समर्पण करने की चेतावनी दी तो उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देने के बाद भी जब वह व्यक्ति फायर करता रहा तो जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस की ओर से दो फायर किए गए। जिनमें से एक गोली एक व्यक्ति के पैर में लगी।

इसी बीच पुलिस टीम ने तीनों को काबू कर लिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में घायल हुए आरोपी श्रवण को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। अन्य दो आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों की पहचान श्रवण उर्फ सोनू (25) निवासी गांव तकिया की ढाणी, जिला खैरथल (राजस्थान), मंगत सिंह (20) व प्रिंस (19) दोनों निवासी गांव बामडोली, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई। घायल आरोपी श्रवण को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments