मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेल हेड वार्डर, सहायक जेल अधीक्षक को मारने की धमकी

नीमका जेल के हेड वार्डर और सहायक जेल अधीक्षक को एक बंदी ने गोली से उड़ाने की धमकी दी है और हेड वार्डर की ड्यूटी के दौरान वर्दी भी फाड़ दी। जेल के हेड वार्डर देवी सिंह ने थाना सदर...
Advertisement

नीमका जेल के हेड वार्डर और सहायक जेल अधीक्षक को एक बंदी ने गोली से उड़ाने की धमकी दी है और हेड वार्डर की ड्यूटी के दौरान वर्दी भी फाड़ दी। जेल के हेड वार्डर देवी सिंह ने थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास बंदियों को टेलीफोन से कॉल करके घर बात कराने वाले बूथ का इंचार्ज आया। उसने बताया कि पलवल जिला के थाना चांदहट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिल्क गानिकी गांव का रहने वाला जेल में बंद बंदी ललित उर्फ ललति फोन पर बात करने के लिए शोर-शराबा कर रहा है। बूथ इंचार्ज की बात सुनने के बाद उसने बंदी को अपने पास बुला लिया। वह उसे समझा रहा था कि तभी उसने उसकी वर्दी फाड़ दी और धक्का-मुक्की की। मौके पर शोर को सुनकर जेल के सहायक अधीक्षक उमेश कुमार आ गए। तभी गार्द कर्मियों के सामने ललित ने उसे और जेल के सहायक अधीक्षक उमेश कुमार को गोली से उड़ाने की धमकी दी है। थाना सदर पुलिस ने हेड वार्डर की शिकायत पर बंदी ललित उर्फ ललति के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, सरकारी ड्यूटी के दौरान वर्दी फाड़ने तथा धक्का-मुक्की करने तथा जाने से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments