हजारों एकड़ खेत जलमग्न, निकासी के लिए विधायक ने अधिकारियों से की बैठक
जिला उपायुक्त से भी बैठक कर समाधान के लिए कहा
नूंह में लगातार बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं करीब 5 हजार एकड़ में खेतों की बुआई न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं। लगभग एक दर्जन गांवों जैसे आकेड़ा, कोटला, मेवली, खानपुर, जलालपुर, सुड़ाका, बैंसी, गोलपुरी, घासेड़ा, नूंह आदि काफी गांव जलमग्न है।
इस समस्या के समाधान के लिए नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को एसई सिंचाई विभाग सहित कई विभाग अधिकारियों संग बैठक कर जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए कहा है। विधायक ने कहा कि भारी बारिश व स्थानीय अधिकारियों के कारण हालात सही नहीं हैं। सरकारी इमारत भी पानी में डूबी हुई है, स्कूलों में पानी भरा है।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि विशेष पंप लगाकर जल निकासी सुनिश्चित की जाए तो अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि प्राथमिकता पर ये कार्य पूरा किया जाएगा। विधायक ने उपायुक्त से मिलकर भी जल निकासी सुनिश्चित करने और अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि 5000 एकड़ जमीन जलमग्न है जिससे किसानों को बड़े आर्थिक नुकसान होगा इसलिए समय रहते हुए जल निकासी सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिला उपायुक्त ने विधायक आफताब अहमद को आश्वस्त किया कि प्राथमिकता पर जल निकासी सुनिश्चित की जाएगी। विधायक ने मकान गिरने से मारे गए दो परिवारों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।