लक्ष्य तय कर मेहनत करने वालों को मिलती है सफलता : कांबोज
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर व पीएचडी रैंक होल्डरस सम्मानित
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्नातकोत्तर व पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रो. कांबेज ने कहा कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण के बल पर विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विद्यार्थी निरंतर प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी शिक्षा और ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र हित के लिए करने का आह्वान किया। उन्हाेंने विद्यार्थियों को आह्वान किया लक्ष्य तय करके मेहनत करने से ही सफलता मिलती है।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने कार्यक्रम में कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षा, शोध कार्यों, नवाचार और खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय का देश और प्रदेश में नाम रोशन किया है। आईसीएआर द्वारा वर्ष 2025 में आयोजित की गई स्नातकोत्तर एवं जूनियर रिसर्च फैलोशिप/सीनियर रिसर्च फैलोशिप परीक्षा में 46 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है, जिनमें पीएचडी के 6 तथा पीजी के 40 विद्यार्थी शामिल हैं जिनमें कृषि महाविद्यालय हिसार के 24, कृषि महाविद्यालय बावल के 8 तथा कृषि महाविद्यालय कौल के 8 विद्यार्थी शामिल हैं। डॉ. जगमोहन सिंह डिल्लों ने कार्यक्रम में आईसीएआर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की रिर्पोट प्रस्तुत की।