मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेवात प्रतियोगी परीक्षा पास करने वालों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

मेवात के प्रतिभाशाली युवाओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने पर सरकार की ओर से आर्थिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उपायुक्त एवं मेवात विकास एजेंसी (एमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल पिलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री मेवात उत्थान...
Advertisement

मेवात के प्रतिभाशाली युवाओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने पर सरकार की ओर से आर्थिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उपायुक्त एवं मेवात विकास एजेंसी (एमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिल पिलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री मेवात उत्थान योजना के अंतर्गत इस पहल को शुरू किया गया है। योजना का उद्देश्य युवाओं को उच्च स्तर की परीक्षाओं की ओर प्रेरित करना और उनकी आर्थिक परेशानियों को कम करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत यूपीएससी, एचसीएस और न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा पास करने पर बीस हजार रुपये दिए जाएंगे। हरियाणा लोक सेवा आयोग, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी, सीजीएल और अन्य सीईटी-ए परीक्षाओं की प्री पास करने पर तीस हजार रुपये और मुख्य परीक्षा पास करने पर दस हजार रुपये दिए जाएंगे। पिलानी ने कहा कि इस योजना का लाभ वही अभ्यर्थी उठा पाएंगे जो जिला नूंह या फिर जिला पलवल के खंड हथीन के निवासी हों और जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक न हो।

Advertisement
Advertisement
Show comments