मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कृत्रिम अंगों से दूसरे की जिंदगी खुशहाल बनाने वाले पुण्य के भागी : राजेश नागर

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने कहा कि कृत्रिम अंगों द्वारा लोगों के जीवन में सुखद अवसर प्रदान करने वाले सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। आप जैसे योग्य चिकित्सक जरूरतमंदों...
गुरुग्राम में शनिवार को लाेगों को सम्मानित करते खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर। -हप्र
Advertisement

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने कहा कि कृत्रिम अंगों द्वारा लोगों के जीवन में सुखद अवसर प्रदान करने वाले सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। आप जैसे योग्य चिकित्सक जरूरतमंदों के जीवन में नई रोशनी लाते हैं।

उन्होंने यह बात शनिवार को होटल लेमन ट्री में आयोजित इलिजारोव तकनीक पर सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। इस तकनीक के जरिए अंग- भंग की समस्या को काफी हद तक सामान्य बनाया जाना संभव है। राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार अपने सभी नागरिकों को बेहतर अवसर देने का प्रयास करती है लेकिन कुछ लोग शारीरिक अक्षमता के कारण उनका लाभ नहीं उठा सकते। यहां तक अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं लेकिन जरूरतमंद लोगों के जीवन रोशनी लाने के लिए आपका वंदन करना चाहिए।

Advertisement

लिंब रिकंस्ट्रक्शन सोसायटी की वार्षिक बैठक में देशभर से आए चिकित्सकों ने कृत्रिम अंगों के विषय में अपनी विशेषज्ञता के बारे में खुल कर चर्चा की।

Advertisement
Show comments