कृत्रिम अंगों से दूसरे की जिंदगी खुशहाल बनाने वाले पुण्य के भागी : राजेश नागर
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने कहा कि कृत्रिम अंगों द्वारा लोगों के जीवन में सुखद अवसर प्रदान करने वाले सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। आप जैसे योग्य चिकित्सक जरूरतमंदों...
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर ने कहा कि कृत्रिम अंगों द्वारा लोगों के जीवन में सुखद अवसर प्रदान करने वाले सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। आप जैसे योग्य चिकित्सक जरूरतमंदों के जीवन में नई रोशनी लाते हैं।
उन्होंने यह बात शनिवार को होटल लेमन ट्री में आयोजित इलिजारोव तकनीक पर सेमिनार को संबोधित करते हुए कही। इस तकनीक के जरिए अंग- भंग की समस्या को काफी हद तक सामान्य बनाया जाना संभव है। राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार अपने सभी नागरिकों को बेहतर अवसर देने का प्रयास करती है लेकिन कुछ लोग शारीरिक अक्षमता के कारण उनका लाभ नहीं उठा सकते। यहां तक अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं लेकिन जरूरतमंद लोगों के जीवन रोशनी लाने के लिए आपका वंदन करना चाहिए।
लिंब रिकंस्ट्रक्शन सोसायटी की वार्षिक बैठक में देशभर से आए चिकित्सकों ने कृत्रिम अंगों के विषय में अपनी विशेषज्ञता के बारे में खुल कर चर्चा की।