जिन्होंने दोनों हाथों से प्रदेश को लूटा हो, उनके मुंह से लूट के आरोप शोभा नहीं देते : किरण
झज्जर, 7 जुलाई (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने सोमवार को कहा कि जिन लोगों ने दोनों हाथों से हरियाणा को लूटा हो, उनके मुंह से सरकार पर लूट करने के आरोप शोभा नहीं देते। वे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब दे रही थीं।
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी यहां कारगिल शहीद धर्मबीर के निवास स्थान पर पहुंंची थीं। उन्होंने कहा कि वह एक फौजी की बेटी होने के नाते यहां पर आई हैं। फौजी की बेटी ही समझ सकती है कि सैनिक परिवार का दर्द क्या होता है। उन्होंने कारगिल शहीद धर्मबीर को पुष्पाजंलि अर्पित की। वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा द्वारा सरकार पर राशन डिपो के माध्यम से गरीबों के साथ लूट करने और हरियाणा में बाहरी लोगों को नौकरी दिए जाने के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के आरोपाें पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र के मुंह से इस प्रकार के आरोप शोभा नहीं देते। हरियाणा में दूसरे राज्य के लोगों को नौकरी दिए जाने बाबत आरोप का जवाब देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि हुड्डा साहब यह बताएं कि क्या हरियाणा में किसी अंग्रेज, अफगानी और पाकिस्तानी की नौकरी लगी है। पूरा देश एक है और हम सभी इसी का हिस्सा हैं।