मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिस्तौल दिखाकर मंथली मांगने वालों के मुंडवाए सिर, बाजार में करवाई परेड

वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर हुआ वायरल
रेवाड़ी के बाजार में मंगलवार को बदमाशों की परेड करवाती पुलिस। -हप्र
Advertisement

नगर के एक ट्रांसपोर्टर को पिस्तौल दिखाकर मंथली मांगने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। मंगलवार को चारों आरोपियों के सिर मुंडवाकर बाजार में परेड करवाई गई। बदमाशों की गिरफ्तारी का यह नजारा देखने के लिए सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग हरियाणा पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। बदमाशों की परेड का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है।

नगर के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के पोसवाल चौक पर ट्रांसपोर्टर हरीश कुमार ने श्रीश्याम ट्रेवलर्स कार्यालय बनाया हुआ है। हरीश ने अपनी दर्जनों बसें औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों को लाने, ले जाने के लिए लगाई हुई हैं। बताया जाता है कि यह बात बदमाशों को अखर रही थी और वे अपनी बसें लगवाने के लिए ट्रांसपोर्टर हरीश को धमका रहे थे।

Advertisement

मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खातीवास की ढाणी अहीर के हरीश कुमार ने कहा कि 26 अक्तूबर दोपहर को जब वह अपने कार्यालय में कार्य कर रहा था तो रवि अपने साथियों के साथ स्कोर्पियो में सवार होकर वहां आया और पिस्तौल तानकर धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि कंपनियों में बसों को चलाना है तो हर महीने ‘मंथली’ देनी होगी। यदि नहीं दी तो उसकी बसों में आग लगा दी जाएगी और उसे व उसके परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।

पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की और चारों आरोपियों को धर दबोचा। इनकी पहचान मुंढनवास रेवाड़ी के रविन्द्र उर्फ रवि, मनोज, खैरथल राजस्थान के रविन्द्र व आलमपुर की ढाणी के हंसराज के रूप में हुई है। ये चारों दोस्त हैं और इन पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

चारों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद निशानदेही के लिए उन्हें बाजारों के बीच से ले जाया गया। उनके सिर मुंडे हुए थे और लंगड़ा कर चल रहे थे। उनके हाथों में हथकड़ियां थी। इनके साथ भारी पुलिस बल भी चल रहा था। यह नजारा देखकर लोगों को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ याद आने लगे। सड़क किनारे खड़े सैकड़ों लोगों में से कुछ लोग हरियाणा पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाते दिखाई दिये। डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण ने कहा कि ‘मंथली’ मांगने वाले चारों आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया] जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement
Show comments