साइबर फ्रॉड मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 31 जनवरी (हप्र) थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-89 में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया...
फरीदाबाद, 31 जनवरी (हप्र)
थाना साइबर सेन्ट्रल की पुलिस टीम ने शेयर मार्किट में निवेश कराने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-89 में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि 7 मार्च को उसके फोन नम्बर को एक अनजान नम्बर के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। उसको ग्रुप में एक सदस्य का मैसेज आया जिसने अपना नाम मोहन शर्मा उर्फ सौरभ बताया और अपने आपको का असिस्टेन्ट बताया। शिकायतकर्ता अपने खाते से अप्लिकेशन में मोहन शर्मा द्वारा भेजे गए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रेडिंग के नाम पर पैसे डालता रहा। इस प्रकार शिकायतकर्ता के साथ 47,87,150 रूपए का फ्रॉड हुआ। साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास निवासी नया बाजार सुजानगढ़ जिला चुरू राजस्थान को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

