चोरों ने 4 दुकानों को बनाया निशाना, नकदी व सामान चोरी
शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बीती रात चोरों ने शहर के रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन मार्केट में 4 दुकानों को निशाना बनाया। चोर इनमें से 2 दुकानों में सेंध लगाकर हजारों रुपये की नकदी और काफी सामान ले गए। 2 अन्य दुकानों की छत व दीवार उखाड़ने की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हुए। उधर सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
वारदात रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन मार्केट की दुकानों में हुई हैं। जानकारी के अनुसार वैश्य स्कूल की ओर से दीवार उखाड़कर चोर देहाती भंडार में घुसे। यहां से बड़ी मात्रा में हार्डवेयर व कृषि यंत्र सहित करीब 60 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इसके साथ लगती दिव्या गारमेंट्स दुकान से कपड़े और लगभग 12 हजार रुपये कैश उड़ा ले गए। इसी दौरान चोरों ने पास की एक और दुकान की दीवार में सेंध लगाने और चौथी दुकान की छत तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। सोमवार सुबह जब दुकानदारों ने आकर शटर खोला तो वारदात का पता चला। लगातार हो रही वारदातों से व्यापारी वर्ग में गहरा रोष है। पार्षद विशाल गर्ग ने कहा कि अग्रसेन मार्केट में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने न तो गश्त बढ़ाई और न ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की।