चोरों ने रात के अंधेरे में दादरी के प्रेमनगर कालोनी में पोल पर लगे ट्रांसफार्मर को डैमेज कर तांबे की क्वाइल चोरी कर ली। दो चोरों ने करीब 60 मिनट के अंदर इस वारदात को अंजाम दिया। क्वायल निकालकर आरोपी बाइक से फरार हो गए। पूरी वारदात आसपास के लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली। निगम द्वारा चोरी की वीडियो सामने आने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सिटी पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को काबू किया है।
इस चोरी के चलते कालोनी क्षेत्र में बिजली भी बाधित हो गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रांसफार्मर से तांबे की क्वाइल चुराई गई है उसकी क्षमता 16 केवी है और इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है। निगम एसडीओ गौरव कुमार ने फोन पर बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में गांव मोड़ी निवासी सतीश को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है।