Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Faridabad बाटा स्टेशन ट्रैक से एक किलोमीटर लंबी केबल काट ले गए चोर

चोरों ने फिर बनाया मेट्रो को निशाना, पहले भी हो चुकी है चोरी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फरीदाबाद, 15 जनवरी (हप्र)

फरीदाबाद जिले से गुजर रही एलिवेटिड मेट्रो रेल के ट्रैक को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है। बेखौफब चोरों ने दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन स्थित बाटा-एस्कॉट‍्र्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रैक पर बिछी करीब एक किलोमीटर लंबी फोर टीसी केबल काट चोरी कर ली। इससे मेट्रो के परिचालन बाधित हो सकता था। फरीदाबाद स्थित मेट्रो थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अखिलेश वर्मा की शिकायत पर मेट्रो थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वह डीएमआरसी में सहायक खंड अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।

Advertisement

शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे उन्हें सूचना मिली कि बाटा मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैक पर बिछी फोर टीसी केबल चोरी कर ली गई है। सूचना पाते ही तुरंत उनकी टीम जांच करने मौके पर पहुंची। इसमें पाया गया कि बाटा मेट्रो स्टेशन से एस्कॉट्र्र्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के बीच बिछी करीब एक हजार मीटर लंबी केबल चोरी हुई है। इसकी सूचना तुरंत डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। साथ ही पुलिस में भी शिकायत दी गई।

मेट्रो थाना एसएचओ अनूप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार फोर टीसी केबल मेट्रो ट्रैक पर बिछाया जाता है। बिजली से मेट्रो के संचालन के लिए तीन तरह के केबल का इस्तेमाल किया जाता है। एक तो ओवरहेड केबल होती है, जिससे संचालन के लिए कंरट मिलता है। दूसरी ट्रैक पर बिछी आरसी केबल होता है, इससे मेट्रो के इंजन को रिटर्न करंट मिलता है।

रात में मेट्रो सेवा बंद होने के बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया होगा। मेट्रो के कर्मचारियों को समय रहते इसकी जानकारी मिल गई, नहीं तो अगले दिन सुबह मेट्रो सेवा भी प्रभावित हो सकती थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली-आगरा हाईवे पर मेट्रो स्टेशन से सटे कई फुटओवर ब्रिज बने हैं। इसके अलावा दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर कई बिजली व अन्य खंभे भी एलिवेटिड मेट्रो से लगभग सटे हैं। साथ ही कई पेड़ भी हैं, जो मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक के आसपास हैं। ऐसे में आशंका है कि चोर उनको साधन बनाकर एलिवेटिड ट्रैक पर चढ़े होंगे और वारदात को अंजाम दिया होगा।

दो साल में 23 केस दर्ज

मेट्रो स्टेशन या मेट्रो परिसर में हुई चोरी व अन्य मामलों में साल.2023 से अब तक करीब 23 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सभी मुकदमे मेट्रो थाने में दर्ज किए गए हैं। अधिकांशत: सामान और वाहनों की चोरी के हैं।

Advertisement
×