चोरों ने 3 मकानों के ताले तोड़े, डॉक्टर के घर से लाखों की चोरी
जवाहर कॉलोनी में एक महिला डॉक्टर के घर में चोरी की वारदात हुई है। कॉलोनी में चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों के ताले तोड़ डाले। वहां से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए।...
Advertisement
जवाहर कॉलोनी में एक महिला डॉक्टर के घर में चोरी की वारदात हुई है। कॉलोनी में चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों के ताले तोड़ डाले। वहां से लाखों रुपए की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के समय पुलिस कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त थी। जवाहर कॉलोनी में रहने वाली महिला सोनिया शर्मा ने बताया कि वह डिस्पोजल रोड पर क्लिनिक चलाती है। उनके पति और वह बाहर थे। सुबह वह जब क्लिनिक पहुंचीं तो उन्हें किसी जानकार का फोन आया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। घर पहुंचीं तो अलमारी में रखी लाखों रुपए की ज्वेलरी व नकदी गायब थी। चोरों ने आसपास के कुछ अन्य घरों में भी ताले तोडऩे की कोशिश की लेकिन वहां से उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। डायल 112 पीवीआर टीम के इंचार्ज सुरेंदर ने बताया कि केस संबंधित थाने को जांच के लिए सौंप दिया है।
Advertisement
Advertisement
×