मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इंदौर में चलाते थे कॉल सेंटर, मालिक सहित 8 गिरफ्तार

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
Advertisement

पुलिस उपायुक्त साइबर अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीम द्वारा ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने इंदौर स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए मलिक सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टिकावली निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि एक फरवरी को उसके पास एक कॉल आया जिसने बताया कि करंसी में ट्रेडिंग कराते है। फिर ठगों ने शिकायतकर्ता के पास कुछ ट्रेड का डाटा शेयर किया। जिस पर उसने ठगों के बताये अनुसार खाता खोला और 110000 रूपए का निवेश किया।

Advertisement

जब उसने अपना खाता खोल कर देखा तो निवेश की कोई पूंजी नहीं दिखा रहा था। जिस शिकायत साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल ने कार्रवाई करते हुए अरूण भौंसले वासी श्रीराम नगर सिटी इन्दौर मध्यप्रदेश, आयुष सिलावट वासी संयोगिता गंज इन्दौर मध्य प्रदेश, नेमिश राठौर व पवन राठौर वासी इन्दौर मध्यप्रदेश हाल अरिहन्त नगर गांधीनगर इन्दौर मध्यप्रदेश, विक्की राठौर वासी बाडगंगा इन्दौर, कार्तिक भौसले वासी मयूरनगर थाना आजाद नगर इन्दौर, अभिषेक मीणा वासी ग्राम किशनपुर जिला देवास हाल बाबूलाल नगर इन्दौर व विनय जोशी वासी ऋषि नगर इंदौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि अरूण भौसले मास्टरमाइंड ने इंदौर मध्य प्रदेश में एक बिल्डिंग को किराये पर लेकर फर्जी कॉल सेंटर चला रखा था। जिसमें सभी सहआरोपी कॉलिंग का काम करते थे। विनय जोशी वेबसाइट और लिंक डेवलप करने का काम करता था। आरोपियों से 7 मोबाइल फोन व एक लैपटाप बरामद किया गया। जिनको पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश कर नियम अनुसार कार्रवाई की गई है।

तीन महिलाओं को लगाया 11.14 लाख का चूना

सोनीपत (हप्र) : साइबर अपराधियों ने एक युवती और दो महिलाओं को निशाना बनाकर उनके खातों से 11.14 लाख रुपये उड़ा लिये। अलग-अलग घटनाओं में ठगों ने टॉस्क पूरा करने का झांसा देकर व मोबाइल हैक कर खातों से रकम निकाल ली। पीडि़तों की शिकायत पर साइबर थाना व सिटी थाना पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोहाना निवासी चिंकी ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि ऑनलाइन टॉस्क पूरा करने पर मुनाफा कमाने का लालच देकर उनके साथ ठगी की गई है। उससे अलग-अलग खातों में 3.72 लाख रुपये डलवा लिए गए। खरखौदा निवासी प्रीति ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल साइबर ठगों ने हैक कर लिया। उसके बाद महिला के बैंक खाते पर नियंत्रण कर लिया गया और खाते से 6.62 लाख रुपये गायब कर दिए गए। तीसरे मामले में शहर थाना क्षेत्र की मंजू ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल हैक कर खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए गए।

Advertisement
Show comments