अंडरपास नहीं ये मौत के कुएं, इन्हें बंद कराए सरकार : पंकज डावर
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सरकार में गुरुग्राम की जनता पिछले 11 साल से ठगी जा रही है। पिछले कई साल से भाजपा सरकार और उनके मंत्री गुरुग्राम में जलभराव की समस्या खत्म करने के दावे करते आ रहे हैं। तीसरी बार सरकार बनने के बाद भी यहां सरकार के विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अब एक बार फिर से भाजपा के मंत्री ने शहर में जलभराव का दौरा करके कह दिया है कि अगले मॉनसून तक जलभराव का स्थायी समाधान किया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने इस बात पर सवाल खड़े किए हैं।
पंकज डावर ने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा की सरकार ने पूरे शहर को खोखला कर दिया है। जगह-जगह अंडरपास बनाए हैं, मगर ये अंडरपास बरसात के पानी में डूबे नजर आते हैं। काफी गहरा पानी इन अंडरपास में जमा होता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये अंडरपास नहीं, बल्कि मौत के कुएं बना दिए हैं। इनमें भरे बरसाती पानी में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि क्या गुरुग्राम की जनता सरकार की लापरवाहियों में ऐसे ही जान गंवाती रहेगी। पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में भाजपा के मंत्री द्वारा शहर में जलभराव वाले स्थानों का दौरा करके अब अगले मॉनसून तक जलभराव के समाधान की बात कह दी।
उन्होंने इस मॉनसून से पहले सब कुछ ठीक करने के अधिकारियों को आदेश दिए थे। धरातल पर कितना काम हुआ, यह गुरुग्राम ही नहीं देश और दुनिया के लोग जानते हैं। हर किसी ने गुरुग्राम में बरसात से जलभराव की समस्या झेली है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने कहा कि समस्या के समाधान को साल-दर-साल टाला जा रहा है। गुरुग्राम को आखिर सरकार कौन सा विकास दे रही है, जिसकी जनता सराहना करे। गड्ढों का शहर बन चुके गुरुग्राम की न तो सड़कें सुधर रही हैं और न ही जलभराव की समस्या का समाधान हो रहा है। आखिर क्या तो जिला प्रशासन कर रहा है, क्या नगर निगम कर रहा है और क्या जीएमडीए कर रहा है। उन्होंने कहा कि दौरे पर दौरे करना समाधान नहीं है। काम करना ही समाधान है। शहर के किसी भी नाले की सफाई वर्षों से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर-4/7 चौक से सेक्टर-9 की ओर बनाए गए नाले की बनने के बाद कभी सफाई नहीं की गई। नाला पूरी तरह से गंदगी से अटा पड़ा है। उसमें से पानी की एक बूंद भी नहीं जाती। नगर निगम ने इस नाले की कभी सुध ही नहीं ली। कोई अधिकारी कभी इस नाले की स्थिति देखने तक नहीं गया। पंकज डावर ने कहा कि सरकार और प्रशासन हवा-हवाई बातें करते हैं। समस्या का समाधान करने के लिए कोई प्लानिंग नहीं होती।
पंकज डावर ने कहा कि पिछले 11 साल में हर साल गुडग़ांव पिछड़ता चला गया। फ्लाईओवर, अंडरपास बनाकर गुडग़ांव को विकसित कहने वाली भाजपा सरकार ने कभी जमीनी समस्याओं को नहीं देखा। आज के गुडग़ांव के हालात ऐसे हैं कि हर सडक़ पर तो हिचकौले खाते हुए वाहन गुजरते हैं। गुडग़ांव का विदेशों की तर्ज पर विकास करने की बातें सब झूठी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमें वही गुडग़ांव दे दो जो 11 साल पहले कांग्रेस सरकार के शासन में था। ना तो सडक़ों में गड्ढे थे और ना ही बरसात के पानी में डूबकर किसी की मौत होती थी।