हांसी के गांवों में होगा जल निकासी का स्थायी प्रबंध : भयाना
विधानसभा के मानसून सत्र में विधायक विनोद भयाना ने हांसी विधानसभा क्षेत्र के जलभराव प्रभावित गांवों की गंभीर समस्या को उठाते हुए कहा कि हर बरसात में यहां के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग रखी कि प्रभावित गांवों में स्थाई जल निकासी की व्यवस्था हो, ताकि ग्रामीणों और किसानों को भविष्य में राहत मिल सके।
भयाना ने बताया कि ढाणा खुर्द, ढाणा कला, रामपुरा, भाटोल जाटान, जीतपुरा, महेंदा, चनत, भाटला, कुम्भा, जमावड़ी, गढ़ी, सोरखी और थुराना जैसे गांवों में बरसात के दिनों में पानी भरने से न केवल लोगों की दिनचर्या बाधित होती है, बल्कि किसानों की फसलें भी भारी नुकसान झेलती हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान अब जरूरी हो चुका है।
सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने विधायक की इस मांग पर आश्वासन देते हुए बताया कि हांसी हलके में बरसाती पानी निकासी को लेकर 24 करोड़ रुपये की लागत से सात विकास परियोजनाओं को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। इनमें से तीन परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि चार पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक भयाना द्वारा जिन गांवों के नाम सुझाए गए हैं, उन्हें भी योजनाओं के अंतर्गत शामिल किया जाएगा और स्थाई जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी।