मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोहना क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कमी : तेजपाल तंवर

गुरुग्राम, 9 नवंबर (हप्र) सोहना विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने तेजपाल तंवर शनिवार को तावडू क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर खंड के मोहम्मदपुर अहीर, दादू, हसनपुर, सराय,कोटा खंडेलवाल, बिस्सर अकबरपुर, खेड़की-बाघनकी, पाड़ा, कलवाड़ी सहित डिंगारहेड़ी गांव...
सोहना के विधायक तेजपाल तंवर सोमवार को तावडू खंड के गांव का दौरा कर लोगों से मांग पत्र स्वीकार करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 नवंबर (हप्र)

सोहना विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने तेजपाल तंवर शनिवार को तावडू क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर खंड के मोहम्मदपुर अहीर, दादू, हसनपुर, सराय,कोटा खंडेलवाल, बिस्सर अकबरपुर, खेड़की-बाघनकी, पाड़ा, कलवाड़ी सहित डिंगारहेड़ी गांव में पहुंच मतदाताओं व लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पहले भी दस वर्षों में विकास की गंगा बही है,अब भी विधानसभा में विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।

Advertisement

तंवर ने कहा कि जनता ने उनकी सेवा भावना को देखते हुए दोबारा से विधायक बनाकर क्षेत्र का प्रतिधित्व तथा सेवा करने का जो मौका उनको दोबारा से दिया है, उसमें किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेंगे। जहां ग्रामीणों ने जगह-जगह गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का माल्यार्पण व पगड़ी बंधवाकर स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन नरेश यादव,सुरेश प्रधान,मुकेश सरपंच मोहम्मदपुर अहीर, मुकेश शर्मा मंडल अध्यक्ष तावडू, रामबीर बोहरा कालरपुरी, मास्टर हुकम सिंह,धर्मेंद्र भारद्वाज जिला कार्यकारिणी सदस्य गरुग्राम ,शिवम गर्ग, लक्ष्मण सूनध सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments