जब तक अपनी सरकार नहीं तब तक चैन नहीं : जितेंद्र भारद्वाज
लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव की अगुवाई में कांग्रेस ने सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र स्थित फव्वारा चौक से हनुमान बगीची तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक केंद्र से अम्बेडकर चौक तक वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा के सह-प्रभारी जितेन्द्र भगेल, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर समेत जिला पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया।
जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाकर भाजपा की चोरी पकड़ी है। भाजपा के इस संविधान विरोधी कृत्य को जनता के सामने उजागर किया है। भाजपा जीत के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाती है। राहुल गांधी के खुलासे के बाद भाजपा नेता जनता का ध्यान भंग करने के लिए हिन्दू मुस्लिम करने लग जाते हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें लोगों से उनका वोट देने का अधिकार भी छीनना चाहती है, लेकिन कांग्रेस संविधान विरोधी ऐसे कार्यों को सफल नहीं होने देगी।
कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा सहप्रभारी जितेंद्र भगेल ने कहा कि लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी कराई गई। एक ही पते पर हजारों वोट जोड़ दिए गए और मतदाता सूची से असली वोट काट दिए गए।
हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों का हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। जब तक कांग्रेस पूरे देश में अपनी सरकार नहीं बनाएगी तब तक वह चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने का संकल्प है।
सोहना तावड़ू में विरोध प्रदर्शन के दौरान हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, मोहनलाल सैनी, प्रदीप खटाना, पंकज भारद्वाज, मनीष खटाना, कुलदीप गुज्जर, महेश घोड़ारोप, शैलेश खटाना, राहुल घोड़ारोप, रज्जू चेयरमैन, असीम ख़ान, प्रदीप धारीवाल, कैप्टन शीशपाल उपस्थित रहे।
पटौदी विधानसभा में प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं हरियाणा सहप्रभारी जितेन्द्र भगेल, शहरी जिला अध्यक्ष पंकज डावर, पर्ल चौधरी, सुधीर चौधरी, सुनीता वर्मा, सूबे सिंह, पवन चौधरी, सतबीर पहलवान, दलीप पहलवान, सुखबीर तंवर आदि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।