ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बल्लभगढ़ में नहीं रहेगी विकास कार्याें की कमी : मूलचंद शर्मा

विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों और बल्लभगढ़ के पार्षदों के साथ बैठकर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक विधायक कार्यालय सेक्टर 8 पर की गई। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट...
बल्लभगढ़ में शुक्रवार को पार्षदों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते विधायक मूलचंद शर्मा। -निस
Advertisement

विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों और बल्लभगढ़ के पार्षदों के साथ बैठकर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक विधायक कार्यालय सेक्टर 8 पर की गई। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को नए कार्यों के बारे में भी अवगत कराया और नए कार्यों के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि मुजेसर गांव में बड़ा सामुदायिक भवन बनवाने के लिए फाइल तैयार करें, उसके अलावा सेक्टर 22-23 में पीने के पानी की मात्रा बढ़ाई जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए की पार्षद रवि भगत द्वारा जनता कॉलोनी की नई सीवर लाइन की मांग पर तुरंत प्रभाव से कार्य किया जाए और इस कार्य को करने के लिए फाइल तैयार की जाए ताकि सरकार से मंजूरी के बाद यह कार्य शुरू किया जा सके। मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बल्लभगढ़ में स्मार्ट लाइब्रेरी बनाने के लिए जगह सुनिश्चित की जाए। बैठक में टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद रवि भगत, पार्षद महेश गोयल, पार्षद सोनू वैष्णव, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, स्वराज भाटी, नवीन चेची मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement