नगर निगम मानेसर के सभी 20 वार्डों में होगा समान विकास : डॉ. इंद्रजीत
शुक्रवार को मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर और पार्षद रवि यादव ने गांव सिकंदरपुर में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इनमें चैपाल का जीर्णोद्धार, कुईया के पास इंटरलॉकिंग टाइल व बाउंड्री वॉल निर्माण, जेनेसिस हॉस्पिटल के पास नाले व चैंबर निर्माण तथा सभी गलियों में नालियों का निर्माण शामिल है।
मेयर ने बताया कि अगले महीने से घरों से कूड़ा उठाने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए एजेंसी हर घर के बाहर आरएफआईडी टैग लगाएगी ताकि कचरे की मॉनिटरिंग की जा सके। साथ ही निगम क्षेत्र को आवारा पशुओं और बंदरों से मुक्त करने के लिए भी टेंडर जारी किए जा चुके हैं। डॉ. कौर ने कहा कि मानेसर में कचरा उठाने और निस्तारण की समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है।
लंबे समय से बंद पड़ी व्यवस्था को आयुक्त आयुष सिन्हा और अधिकारियों के सहयोग से फिर से शुरू किया जा रहा है। नगर निगम इस कार्य की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाएगा, जहां से अधिकारियों द्वारा फोन पर नागरिकों से कचरा उठान की पुष्टि की जाएगी।
