मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम मानेसर के सभी 20 वार्डों में होगा समान विकास : डॉ. इंद्रजीत

नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में निगम क्षेत्र के सभी 20 वार्डों का समान विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति नहीं, बल्कि कार्यनीति उनके कार्यकाल का मूल ध्येय है। मेयर...
Advertisement
नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि उनके कार्यकाल में निगम क्षेत्र के सभी 20 वार्डों का समान विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति नहीं, बल्कि कार्यनीति उनके कार्यकाल का मूल ध्येय है। मेयर ने सभी पार्षदों से वार्डों में विकास कार्यों में सहयोग की अपील की।

गुरुग्राम के मानेसर में विकास कार्यों का शुभारंभ करतीं मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव। -हप्र

शुक्रवार को मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर और पार्षद रवि यादव ने गांव सिकंदरपुर में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इनमें चैपाल का जीर्णोद्धार, कुईया के पास इंटरलॉकिंग टाइल व बाउंड्री वॉल निर्माण, जेनेसिस हॉस्पिटल के पास नाले व चैंबर निर्माण तथा सभी गलियों में नालियों का निर्माण शामिल है।

Advertisement

मेयर ने बताया कि अगले महीने से घरों से कूड़ा उठाने की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए एजेंसी हर घर के बाहर आरएफआईडी टैग लगाएगी ताकि कचरे की मॉनिटरिंग की जा सके। साथ ही निगम क्षेत्र को आवारा पशुओं और बंदरों से मुक्त करने के लिए भी टेंडर जारी किए जा चुके हैं। डॉ. कौर ने कहा कि मानेसर में कचरा उठाने और निस्तारण की समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है।

लंबे समय से बंद पड़ी व्यवस्था को आयुक्त आयुष सिन्हा और अधिकारियों के सहयोग से फिर से शुरू किया जा रहा है। नगर निगम इस कार्य की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाएगा, जहां से अधिकारियों द्वारा फोन पर नागरिकों से कचरा उठान की पुष्टि की जाएगी।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments