Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खिलाड़ियों की मौत की होगी निष्पक्ष जांच : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बयान : हादसे के बाद ही उठाए जाते हैं कदम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
28आरटीके3: एमडीयू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा।-निस
Advertisement

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने एमडीयू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करते हुए बास्केटबॉल खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के दौरान हुई दर्दनाक दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद ही सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं, क्योंकि किसी को पहले से हादसे का अनुमान नहीं होता।

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

Advertisement

राजीव गांधी स्टेडियम सरकार के लिये नासूर बने:  ढांडा

ढांडा ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बने राजीव गांधी स्टेडियम आज सरकार के लिए ‘नासूर’ बन चुके हैं, क्योंकि वर्षों तक रखरखाव नहीं किया गया। इस वजह से कई समस्याएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्राथमिकता के आधार पर इन सभी समस्याओं का समाधान कर रही है।

Advertisement

एमडीयू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आधुनिक समय में डेटा, सांख्यिकी और ऑप्टिमाइजेशन तकनीक देश की नीतियों, अर्थव्यवस्था और शासन का मजबूत आधार बन चुकी हैं। भारत अब वैश्विक नेतृत्व की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और ऐसे सम्मेलन वैज्ञानिक प्रगति को नई दिशा देते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बीजेपी सरकार पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा,
“छाज तो बोले छलनी भी क्या बोले जिसमें 70 छेद।”

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ दिया था और सरकारी स्कूलों का परिणाम मात्र 31 प्रतिशत छोड़कर गई थी, जबकि वर्तमान सरकार की नीतियों और सुधारों से परिणाम 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

मौजूदा सरकार ने सुदारी शिक्षा व्यवस्था : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और सांसद धर्मबीर ने IARS लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड समारोह में शिक्षाविदों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, उपायुक्त सचिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा

Advertisement
×