अतिक्रमण हटाने गई पुलिस के साथ दुकानदारों की धक्कामुक्की
झज्जर, 4 जून (हप्र)अवैध कब्जाधारियों को सबक सिखाने के लिए लगातार दूसरे दिन भी झज्जर की ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतरी। झज्जर के सिलानीगेट क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने झज्जर नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण हटाने का...
Advertisement
झज्जर, 4 जून (हप्र)अवैध कब्जाधारियों को सबक सिखाने के लिए लगातार दूसरे दिन भी झज्जर की ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतरी। झज्जर के सिलानीगेट क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने झज्जर नगर परिषद कर्मचारियों के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। दुकानों के बाहर रखे सामान, साइन बोर्ड, सूचना पट्ट और दुकानदारों के कई-कई फुट तक रखे सामान को परिषद कर्मचारियों ने उठाकर अपने साथ लाए ट्रैक्टर-ट्रालियों में रख लिया। इस दौरान कई दुकानदार पुलिस और परिषद कर्मचारियों से उलझ गये। दुकानदारों ने परिषद कर्मचारियों और ट्रैफिक पुलिस पर धींगामस्ती करने का आरोप लगाया।
ट्रैफिक इंचार्ज का कहना था कि दुकानदारों ने बीच सड़क तक अपना सामान लगाया हुआ है। इसकी वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। कई बार दुकानदारों को उनके व्यापार मंडल व मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी जाती रही थी। लेकिन दुकानदार हर चेतावनी काे अनसुना कर रहे थे। इसकी वजह से अब पुलिस और नगरपरिषद को कार्रवाई करनी पड़ी।
Advertisement
Advertisement