रोहतक में सीएनजी पाइप लाइन में हुआ रिसाव...बड़ा हादसा टला
राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दस पर गांव खेड़ी साध के पास खेतों से गुजर रही भारत पेट्रोलियम की सीएनजी गैस पाइप लाइन में शुक्रवार सुबह रिसाव हो गया, जिससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद लीकेज को ठीक किया गया। इस दौरान पुलिस ने हाइवे पर रूट डायर्वट कर वाहनों को सुरक्षित निकाला।
समय रहते पाइप लाइन को ठीक कर लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जिस जगह पर सीएनजी गैस पाइप लाइन में रिसाव हुआ उसके कुछ दूरी पर एक निजी अस्पताल भी था, जिसमें काफी मरीज भर्ती हैं। दरअसल भारत पेट्रोलियम द्वारा हाइवे के साथ खेतो में से सीएनजी गैस की पाइप लाइन डाली हुई है।
फायर अधिकारी डागर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी साध के पास सुबह खेत में अचानक से गैस की पाइप लाइन में रिसवा शुरू हो गया। बडी बात यह रही कि जहां पर गैस का रिसाव हुआ वहां पर पानी भी भरा हुआ था, जिसके चलते गैस पानी में मिलती रही, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। समय पर कम्पनी के अधिकारियों को अवगत करवा कर गैस बंद करवा दी थी और बाद में पाइप लाइन को ठीक कर दिया गया है।