ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में दो बार हुई चूक

फरीदाबाद, 23 फरवरी (हप्र) फरीदाबाद में रविवार को रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में 2 बार चूक हुई। पहले सैनी के वाहन की तरफ किसी ने फूलों की आड़ में मोबाइल फेंक दिया। फिर एक आम...
Advertisement

फरीदाबाद, 23 फरवरी (हप्र)

फरीदाबाद में रविवार को रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में 2 बार चूक हुई। पहले सैनी के वाहन की तरफ किसी ने फूलों की आड़ में मोबाइल फेंक दिया। फिर एक आम आदमी पार्टी नेता शर्ट उतारकर सुरक्षा घेरा तोड़ तेजी से अंदर घुस गया। सैनी यहां मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। रोड शो जब 60 फुट रोड पर एयरफोर्स चौक के पास पहुंचा था तो आप नेता सुरेश राणा टी-शर्ट उतारकर सुरक्षा घेरा में घुस गए। वह सीएम के 20 फुट करीब तक पहुंच गए थे, जवानों ने उसे तुरंत दबोच लिया। सुरेश राणा आप का जिला जॉइंट सेक्रेटरी है। उसकी पत्नी प्रोमिला राणा फरीदाबाद के ही वार्ड-8 से आप की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ रही हैं। वहीं कांकरोला में मुख्यमंत्री को भीमसेना शाखा गुड़गांव द्वारा काले झंडे दिखाए जाने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया और िस्थति संभाली।

Advertisement

Advertisement