भर्ती के लिए एचपीएससी की तर्ज पर हो लिखित परीक्षा
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सरकारी आदेशों और आरक्षण नीति की अनदेखी के विरोध में संयुक्त छात्र संघर्ष समिति ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार को ज्ञापन सौंपा। फैकल्टी हाउस में हुए कार्यक्रम में छात्रों ने मांग की है कि 18 सितंबर को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार विश्वविद्यालय को एक इकाई मानकर नया रोस्टर रजिस्टर तैयार किया जाए तथा आरक्षित वर्ग का बैकलॉग पूरा किया जाए। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि एमडीयू प्रशासन 1979 से पुराना रोस्टर चला रहा है और कई विभागों में सामान्य वर्ग के साक्षात्कार लेकर सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने बताया कि 239 ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें रोस्टर में शामिल ही नहीं किया गया। साथ ही, विश्वविद्यालय की स्थापना से अब तक अनुसूचित जाति वर्ग से एक भी प्राध्यापक या सह प्राध्यापक की सीधी भर्ती न होना गंभीर चिंता का विषय बताया। छात्र नेताओं ने कुलपति पर 100 अंकों का साक्षात्कार रखकर प्रतिभाशाली युवाओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की तर्ज पर लिखित परीक्षा होनी चाहिए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और पर्ची, खर्ची पर रोक लग सके। कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार ने आश्वासन दिया कि वे मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। ज्ञापन देने वालों में विक्रम सिंह डुमोलिया, प्रदीप मोटा, सुधीर कुमार सहारन, दीपक सावरियां, हिमांशु देशवाल, कपिल फौजी, युद्धवीर बॉक्सर, सुनील नेशी बोहर, आशीष कुमार आदि शामिल रहे।
