लोगों में भाजपा, चुनाव आयोग के प्रति जबरदस्त रोष : वर्धन यादव
जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष वर्धन यादव हजारों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली महारैली में शामिल हुए। उनके काफिले में 10 बसों सहित 200 से अधिक वाहन शामिल रहे। बड़ी संख्या में शामिल कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला।
वर्धन यादव ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव और हाल के विधानसभा चुनावों में ईवीएम मैनिपुलेशन, सीसीटीवी फुटेज नष्ट करना और एसआईआर के जरिए विपक्षी मतदाताओं के नाम काटे गए। कांग्रेस ने अगस्त से हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें 5 करोड़ से अधिक हस्ताक्षर एकत्र किए गए, जो यह दर्शाता है कि जनता में भाजपा और चुनाव आयोग के प्रति जबरदस्त रोष है।
वोट चोर, गद्दी छोड़ का एक नारा नहीं, बल्कि एक आंदोलन बन गया है। महारैली में जुटी भीड़ ने साबित कर दिया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में चोरी, हेरा-फेरी और अनियमितताओं का पर्दाफ़ाश करके भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत की पोल खोल दी है।
इस मौके पर सोहना से कांग्रेस नेता कुलदीप गुर्जर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा भाटिया, मुकेश सैनी, फर्रूखनगर से पार्षद देवदास, शिव बोकन, विशेष यादव, सतपाल शर्मा सहित अनेक साथी मौजूद रहे।
