इलाके में पूरी तरह से शांति का माहौल
फिरोजुरझिरका के गांव मुंडाका में मंगलवार को हुई हिंसा और झड़प को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए एसडीएम और डीएसपी लगातार नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को फिरोजपुर झिरका में पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सभी समुदायों के लोगों को शामिल कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। नूंह डीसी विश्राम कुमार मीणा ने भी क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि समय रहते स्थिति सामान्य कर दी गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति का माहौल है। डीसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह दो युवकों के बीच का झगड़ा था और इसे सामुदायिक दंगे के रूप में न देखा जाए। डीसी ने कहा कि फिरोजपुर झिरका के गांव मुंडाका में 2 युवकों के बीच मामूली कहासुनी का जो मामला हुआ था, वहां समय रहते स्थिति सामान्य कर दी गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति का माहौल है। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण और डीएसपी अजायब सिंह पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं तथा मौके पर दौरा भी कर रहे हैं। इस घटना से संबंधित मामले में दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है और इसका उचित समाधान निकाला जाएगा। इस मामूली झगड़े के संबंध में किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और केवल आधिकारिक संदेश पर ही भरोसा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी असामाजिक तत्व अगर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।