ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

CM visit चरखी दादरी में सीएम दौरे का विरोध नहीं, क्रशर संचालकों ने प्रधान से जताई असहमति

चरखी दादरी के कलियाणा क्रशर जोन के संचालकों ने बुधवार को बैठक कर स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के दादरी दौरे का वे विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने क्रशर एसोसिएशन के प्रधान सोमबीर घसौला के किसान धरने में दिए गए बयान से...
चरखी दादरी के कलियाणा क्रशर जोन में बुधवार को मीटिंग के बाद जानकारी देते क्रशर संचालक। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी के कलियाणा क्रशर जोन के संचालकों ने बुधवार को बैठक कर स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के दादरी दौरे का वे विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने क्रशर एसोसिएशन के प्रधान सोमबीर घसौला के किसान धरने में दिए गए बयान से असहमति जताते हुए कहा कि यह संगठन की साझा राय नहीं थी। संचालकों ने बताया कि घसौला ने किसानों से बिना विचार-विमर्श के समर्थन जताया, जबकि एसोसिएशन ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया था। बैठक में जगबीर सांगवान, धमेंद्र, लीलू फौजी, अजय, नवीन सांगवान समेत कई सदस्य शामिल रहे। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री बाढड़ा क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं की घोषणा करते हैं, तो उनका स्वागत किया जाएगा।

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Tags :
CM visitCrusher Associationharyana newsकिसानों का धरनाक्रशर जोनचरखी-दादरीमुख्यमंत्री दौराविरोध नहीं