कृष्णपाल गुर्जर की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं : धर्मवीर भड़ाना
डबुआ सब्जी मंडी हरियाणा की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। मंडी में व्यापारियों को किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए हमारी सरकार ने एक मजबूत टीम को मार्केट कमेटी का नेतृत्व सौंपने का...
डबुआ सब्जी मंडी हरियाणा की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है। मंडी में व्यापारियों को किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए हमारी सरकार ने एक मजबूत टीम को मार्केट कमेटी का नेतृत्व सौंपने का फैसला लिया। इसी कड़ी में हमने पाली गांव के देवेंद्र भड़ाना को मार्केट कमेटी का चेयरमैन और मनोज यादव को उपाध्यक्ष बनाया।
यह विचार केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने सेक्टर-28 कार्यालय पर उसे समय व्यक्त किया जब पाली गांव के सैकड़ो लोगों ने नवनियुक्त मार्केट कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र भड़ाना और भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना के साथ केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री का आभार जताने पहुंचे थे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि इस सब्जी मंडी में फरीदाबाद के लाखों लोग सब्जी व फल खरीदने पहुंचते हैं। अब मंडी में किसी को किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी क्योंकि नवनियुक्त मार्केट कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र भड़ाना युवा है और उन्हें पता है की मंडी में साफ -सफाई और अन्य व्यवस्था किस तरह से करवानी है। इस मौके पर स्थानीय विधायक सतीश फागना ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर हमारे विधानसभा क्षेत्र को जितनी सौगातें दे रहे हैं उतनी सौगातें हरियाणा के इतिहास में इस क्षेत्र को कभी नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन एक अच्छे और सुलझे हुए युवा हैं। इस मौके पर नवनियुक्त चेयरमैन देवेंद्र भड़ाना के चाचा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक सतीश फागना और फरीदाबाद भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उनके भतीजे को जो जिम्मेदारी सौंपी है वो हर कसौटी पर खरा उतरेगा।