Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जैन मंदिर के पास गंदगी, चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगा जैन समाज

गुरुग्राम (हप्र) : गंदगी से वैसे तो पूरा गुड़गांव परेशान है, लेकिन जैकबपुरा स्थित जैन समाज ने गंदगी से परेशान होकर एक बड़ा निर्णय लिया है। जैन समाज की ओर से कहा गया है कि जैकबपुरा में श्री दिगंबर जैन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र) : गंदगी से वैसे तो पूरा गुड़गांव परेशान है, लेकिन जैकबपुरा स्थित जैन समाज ने गंदगी से परेशान होकर एक बड़ा निर्णय लिया है। जैन समाज की ओर से कहा गया है कि जैकबपुरा में श्री दिगंबर जैन मंदिर जी व जैन धर्मार्थ चिकित्सालय के आसपास कई वर्षों से गंदगी की भरमार रहती है। सीएम तक शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब जैन समाज ने निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का बहिष्कार किया जाएगा। जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन (एडवोकेट) ने कहा कि जैकबपुरा में जैन मंदिर जी, धर्मार्थ चिकित्सालय, राजकीय कन्या स्कूल, सेंट क्रिस्पन स्कूल है, जिसमें हजारों विद्यार्थी हैं। अभय जैन ने कहा कि जैन बारादरी के तीन तरफ गंदगी का साम्राज्य है। पिछले कई साल से यहां पर गंदगी ही गंदगी नजर आती है। जैन समाज की ओर से नगर निगम, जिला प्रशासन को लिखित में यहां की शिकायत तस्वीरों के साथ की गई, लेकिन किसी ने भी यहां सफाई की जहमत नहीं उठाई। थक-हारकर शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजी गई। उन्हें बताया कि यहां की प्रशासन, नगर निगम किस तरह से काम कर रहा है। शहर की सफाई करने में कोई भी गंभीर नहीं है। जैन समाज के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री रहते हुए शहर में सफाई को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। यहां तक कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो अधिकारियों का वेतन काटने के भी आदेश दिए थे। इसके बाद भी कोई अधिकारी सफाई के प्रति गंभीर नहीं हुआ। जैन समाज में शासन-प्रशासन के प्रति रोष है।

Advertisement
Advertisement
×