Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा सरकार के बजट से उद्योग जगत में खुशी की लहर : वीरभान शर्मा

बल्लभगढ़, 19 मार्च (निस) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष 2025-26 के लिए 2 लाख 5 हजार करोड़ का जो बजट पेश किया है उसमें उद्योग के लिए उनके पिटारे से बहुत कुछ निकला है। इससे उद्योग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वीरभान शर्मा
Advertisement

बल्लभगढ़, 19 मार्च (निस) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्ष 2025-26 के लिए 2 लाख 5 हजार करोड़ का जो बजट पेश किया है उसमें उद्योग के लिए उनके पिटारे से बहुत कुछ निकला है। इससे उद्योग जगत में खुशी की लहर है। फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी के समक्ष 12 मांगें रखी गई थीं जिनमें से लगभग 5 मांगों को मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025-26 के अपने पहले बजट में ही हरी झंडी दे दी है।

फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने कहा कि उद्योग जगत को मुख्यमंत्री ने नायाब तोहफ दिया है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को आयोजित 'सरकार इंडस्ट्रीज के साथ' कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री राव नरबीर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल तथा राज्यमंत्री राजेश नागर के समक्ष यही 12 मांगें रखी गई थीं। इन 12 में से 5 मांगों को बजट में मंजूर किया गया है जिसमें नान कन्फर्मिंग इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही इंडस्ट्रीज को कन्फर्म करना, एमएसएमई को सीएक्यूएम नियमों के तहत आने वाले जनरेटर, ड्यूल फ्यूल एवं रेटरो फिटिंग की परचेज पर सब्सिडी, वर्कर्स अफोर्डेबल हाउसिंग, 5 एकड़ तक के फैक्टरी नक्शे एवं लाइसेंस की मंजूरी चंडीगढ़ की बजाय जिला स्तर पर करना, एचएसवीपीएन द्वारा एचएसआईआईडीसी को हस्तांतरित प्लॉटों पर वर्षों से चल रहे उद्योगों पर लटकी प्रोजेक्ट कम्प्लीशन की तलवार से एचएसवीपीएन के नियमों के अनुसार निपटान शामिल था।

Advertisement

एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा, जनरल सेक्रेटरी दीपक प्रसाद, मुख्य संरक्षक एच एल भूटानी, पूर्व प्रधान एमएल शर्मा, पूर्व प्रधान कृष्ण कौशिक, जीएस दहिया, हेमंत शर्मा, योगराज गुप्ता, एमके मेहतानी तथा रमेश अरोड़ा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल तथा राज्यमंत्री राजेश नागर का इस घोषणा के लिए आभार प्रकट किया है।

Advertisement
×