Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘जर्जर रेलवे ओवरब्रिज से बड़े हादसे की आशंका’

जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि तोशाम रेलवे ओवरब्रिज की जर्जर हालत जनता के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन पीडब्लूडी (बीएंडआर) के अधिकारी इस गंभीर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जन कल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल तौला ने बताया कि तोशाम रेलवे ओवरब्रिज की जर्जर हालत जनता के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है, लेकिन पीडब्लूडी (बीएंडआर) के अधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर आंखें मूंदे हुए हैं। बार-बार शिकायतें और संज्ञान देने के बावजूद, अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना हुआ है।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हाल ही में मौके पर पहुंचकर ब्रिज का अवलोकन किया। व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने कई बार इस ओवरब्रिज की खराब हालत के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया है। पीडब्लूडी (बीएंडआर) विभाग को पहले भी मौखिक रूप से सूचित किया जा चुका है, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मई 2025 में उपमंडलाधीश के माध्यम से लिखित में और अक्टूबर 2024 में भी पीडब्लूडी (बीएंडआर) विभाग के कार्यकारी अभियंता को संज्ञान दिया गया था। दुर्भाग्य से इन सभी प्रयासों के बावजूद, ब्रिज की मरम्मत के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि बताया कि यह रेलवे ओवरब्रिज तोशाम के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, जिससे प्रतिदिन हजारों चार-पहिया और दो-पहिया वाहन गुजरते हैं। ब्रिज पर जगह-जगह से उखड़ी हुई एंगलें और गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। आए दिन टायरों का फटना और वाहन चालकों का गड्ढों में गिरकर चोटिल होना आम बात हो गई है।

Advertisement

Advertisement
×