झज्जर, 18 जून (हप्र)
जिला सृजन अभियान के तहत बेशक जिलाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया में कांग्रेस द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक जिले में खंड स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं, लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई है कि फार्म भरवाने के बावजूद पर्यवेक्षक इस प्रक्रिया को गोपनीय ही रखना चाहते हैं। वे यह कतई नहीं बताना चाहते कि जिलाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के कितने लोगों ने आवेदन किया है और आवेदकों में कौन-कौन से कार्यकर्ता शामिल हैं।
बेरी खंड के दौरे के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला। अपनी इसी प्रक्रिया के तहत कांग्रेस के पर्यवेक्षक पूर्व सांसद जगदीश ठाकुर, पूर्व विधायक राव दान सिंह, वर्धन यादव और जयभगवान अांतिल बुधवार को बेरी के लोक निर्माण विश्राम ग्रह पहुंचे थे। यहां उनका बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। पूर्व स्पीकर और बेरी हलके के सात बार के विधायक डा. रघुबीर सिंह कादयान अस्वस्थ होने के चलते इस सृजन अभियान कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तारधिकारी संगठन के झज्जर जिलाध्यक्ष और युवा कांग्रेसी रवि कादयान को यहां भेजा था।
यहां मीडिया के मुखातिब हुए मुख्य पर्यवेक्षक जगदीश ठाकुर ने कहा कि उनके इस अभियान के तहत जिस तरह का उत्साह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में देखने को मिला है, उससे स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में जिले में कांग्रेस का मजबूत संगठन बनने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भी देखा गया है कि युवाओं के अलावा महिलाओं और एससी कैटेगिरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए विशेष रुचि दिखाई है। लेकिन यह भी कटु सत्य है कि दावेदारी दिखाने वालों में यह भी झलक मिली है कि जिसे पार्टी हाईकमान चयनित करके भेजेगा, उस पर सभी का विश्वास होगा और उसका सभी सहयोग करेंगे।
पर्यवेक्षक दान सिंह ने कहा कि जिला संगठन में सभी जातियों का समन्वय होगा और जो भी फार्म भरे गए हैं, उनमें से सभी पर चर्चा कर 6 नाम पार्टी हाईकमान के पास भेजे जाएंगे और उन्हीं में से एक पर पार्टी हाईकमान अपनी मुहर लगाएगा। सभी का एक ही मकसद है कि हरियाणा में कांग्रेस का मजबूत संगठन तैयार करना और जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को उसमें प्राथमिकता देना।
इस मौके पर विक्रम कादयान, विजय अहलावत, अमरजीत अहलावत, ज्ञान सिंह प्रधान, परमजीत दलाल, सुनील दलाल, अजय अहलावत चेयरमैन, श्रीओम अहलावत, भूप सिंह अहलावत, डा.राकेश भी मौजूद थे।