गांव बीरण में 20 दिन से पेयजल संकट, लोगों ने डीसी से लगाई गुहार
करीब 20 दिनों से पेयजल सप्लाई के संकट से जूझ रहे गांव बीरण के ग्रामीणों ने परेशान होकर सरपंच सुल्तान सिंह के नेतृत्व में बुधवार को डीसी दरबार पहुंचे और डीसी साहिल गुप्ता को समस्या से अवगत करवाते हुए जल्द समाधान की मांग की। सरपंच सुल्तान सिंह व पंच ओमप्रकाश ने डीसी को बताया कि उनके गांव में पिछले 20 दिनों से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। समय पर पानी की आपूर्ति न होने से में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि जलघर के टैंक भरे होने और नहरें चालू होने के बावजूद गांव को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही। इस मजबूरी में पंचायत और ग्रामीणों को टैंकरों, कुओं और अन्य जगह से पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की कमी के कारण रोजाना दूध फटने से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकारी न तो गांव में आकर समस्या का जायजा लेते हैं और न ही ग्रामीणों तक पानी पहुंचाने की कोई व्यवस्था करते हैं। ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जेई, एसडीओ, एक्सईएन समेत अन्य अधिकारियों को बार-बार समस्या से अवगत कराया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने डीसी से इस संकट पर तुरंत ध्यान देने और गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की।