एयर इंडिया के इंजीनियर के घर से चोरी
गुरुग्राम (हप्र)
सेक्टर-40 में एयर इंडिया के इंजीनियर के मकान से चोरों ने लाखों की ज्वेलरी, कीमती सामान व महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। कंपनी से दी मैकबुक और आईडी कार्ड भी चोर ले गए। बताया जा रहा है कि उसमें एयर इंडिया के सॉफ्टवेयर से जुड़ा डेटा मौजूद था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी लिए जा रहे हैं। वारदात के समय इंजीनियर की पत्नी अपनी जॉब पर गई थी। पुलिस को दी शिकायत में यूपी के प्रयागराज निवासी साहित्य कुशवाहा ने बताया कि वह एयर इंडिया में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सुबह करीब 7 बजे एक चोर फ्लैट में घुस गया और ब्लू कलर का बैग चोरी करके ले गया। बैग में चोरी किया गया सामान एक मैकबुक, मैकबुक चार्जर, जबरा हेडफोन, फॉसिल घड़ी, गोल्ड ब्रेसलेट, मोबाइल और एक पर्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कमरे में जबरदस्ती के कोई निशान नहीं मिले, जिससे संदेह है कि चोर ने पहले इलाके और बिल्डिंग की रेकी की और फिर उसकी पत्नी के जाते ही चुपके से प्रवेश किया। इससे संदेह है कि वह केवल उसके फ्लैट में ही चोरी की नीयत से घुसा था। आईडी कार्ड भी चोरी होने के चलते किसी साजिश की आशंका जताई जा रही है। इंजीनियर ने इसकी सूचना एयर इंडिया प्रबंधन को दे दी है।