ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

युवक की बाजू में मारी गोली, तीसरा आरोपी भी काबू

रेवाड़ी, 21 मई (हप्र) लगभग तीन साल पहले गांव हुसैनपुर निवासी एक युवक पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में सीआईए कोसली पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला...
Advertisement

रेवाड़ी, 21 मई (हप्र)

लगभग तीन साल पहले गांव हुसैनपुर निवासी एक युवक पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में सीआईए कोसली पुलिस टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला दौसा के गांव गुल्लाना निवासी विक्रम कुमार मीणा के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisement

जांचकर्ता ने बताया कि गांव हुसैनपुर निवासी सतपाल उर्फ लीलू ने अपनी शिकायत में बताया था कि 8 मार्च, 2022 को उसने श्याम भक्तों के लिए गांव हरिनगर के पास शिविर लगाया हुआ था। इसी दौरान गांव हरिनगर निवासी अजीत उसके पास स्कूटी लेकर आया। उसने बताया कि कनुका रोड मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का जो हिसाब उसने सरपंच आनंद से मांगा था, उसे हिसाब के लिए सरपंच उसे उसके घर बुला रहा है। इसके बाद अजीत उसे अपने साथ बिठाकर अपने घर ले गया, जहां आनंद के दो साथियों ने उसे पकड़ लिया और आनंद ने उस पर फायर कर दिया तो गोली उसकी बाजू में लगी।

Advertisement