युवक की गर्दन रेतकर हत्या, शव को खेत में फेंका
गोहाना (सोनीपत), 18 मई (हप्र)
गांव मोई हुड्डा और पूठी के बीच स्थित रोड के किनारे खेत में युवक का शव मिला है। युवक की गर्दन रेत कर नृशंस हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। सदर थाना पुलिस ने शव को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रखवाया है। गांव के चौकीदार के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव मोई हुड्डा निवासी चौकीदार कृष्ण ने सदर गोहाना थाना पुलिस को बताया कि वह रविवार सुबह पूठी रोड पर घूमने गया था। जब वह किसान अरुण के खेत के पास पहुंचे तो देखा तो युवक का शव पड़ा था। युवक की गर्दन को रेता गया था। शव के पास एक सर्जिकल ब्लेड, लोहे का पेचकसा और पेड़ से तोड़े हुए डंडे मिले। कुछ समय बाद अरुण भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाल सिंह, एएसआई संदीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि युवक के दाएं हाथ की कलाई पर सोमबीर लिखा था। युवक की उम्र करीब 35 वर्ष है। आशंका है कि हत्या दूसरी जगह कर शव यहां फेंका गया। पुलिस उसकी पहचान के लिए आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत जुटाए।
कोट..
युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। उसके पास की धारदार हथियार व पेचकस मिला है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव की पहचान के साथ ही हमलावरों के बारे में जानकारी जुटाने को सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
-इंस्पेक्टर लाल सिंह, थाना प्रभारी, सदर गोहाना