युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
बल्लभगढ़, 30 जून (निस)
छांयसा गांव में किसी ने एक युवक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिले। इससे लगता है कि किसी ने गला दबाकर युवक की हत्या की है।
पलवल जिले के जल्हाका गांव के भगत सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई राजीव एक फैक्टरी में पिछले दो वर्ष से नौकरी करता था। उसकी शादी 2007 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। राजीव 13 जून को घर से फैक्टरी ड्यूटी पर जाने के लिए कह कर निकला था। बाद में पता चला कि वह फैक्टरी गया ही नहीं। 17 जून को किसी ने बताया कि वह अपने किसी साथी के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ है। 29 जून को किसी ने सूचना दी कि उनके भाई राजीव का शव छांयसा से हीरापुर रोड पर नजदीक केजीपी रोड सड़क से कुछ दूर छांयसा गांव के एक ट्यूबवेल पर पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने पर वह और उदयचंद, प्रेमसुख, देवेंद्र, खजान समंदर के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि भाई राजीव की लाश ट्यूबवेल पर बने भूसे के कमरे के आगे पड़ी हुई थी। उसकी गर्दन पर ऐसा निशान दिखाई दे रहा था कि जैसे किसी ने राजीव की रस्सी या कपड़े से गला दबाकर हत्या की हो। थाना छांयसा प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर बादशाह खान अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। मामले की जांच के लिए दो थाने की और तीन क्राइम ब्रांचों की टीम जुटी हुई हैं। अभी तक किसी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा है।