युवक को पिलाई शराब, फिर पीटा
जींद (जुलाना), 17 अप्रैल (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के लिजवाना खुर्द और सिरसा खेड़ी के बीच दो युवकों ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सोनीपत जिले के भावड़ गांव निवासी कर्मबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 अप्रैल को उसी के गांव निवासी विजेंद्र और राहुल उसे गाड़ी में सीएनजी डलवाने के लिए जुलाना ले आए। रास्ते में मेहरड़ा गांव के पास उन्होंने शराब ली। वहां से सभी शराब पीकर जुलाना आ गए। जुलाना में सीएनजी डलवाई। उसके बाद भावड़ की तरफ चल पड़े। जब लिजवाना खुर्द से सिरसा खेड़ी गांव के बीच में पहुंचे तो उन्होंने बाईपास के पास कच्चे रास्ते में गाड़ी लगा दी और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। जब उनसे पूछा कि मारपीट क्यों कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि तुमसे पुराना हिसाब बराबर करना है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ साल पहले उसका विजेंद्र के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया था। उसी रंजिश में उसके साथ यह मारपीट की गई। पुलिस ने विजेंद्र और राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।